ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनराज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा व पूर्व विधायक मनोज तिवारी कुंजवाल को मनाने में जुटे

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा व पूर्व विधायक मनोज तिवारी कुंजवाल को मनाने में जुटे

मोहन सिंह मेहरा को अल्मोड़ा जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने एवं संगठन की ओर से उपेक्षा किए जाने से खफा चल रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल को मनाने के लिए कांग्रेस...

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा व पूर्व विधायक मनोज तिवारी कुंजवाल को मनाने में जुटे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 15 Aug 2018 02:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहन सिंह मेहरा को अल्मोड़ा जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने एवं संगठन की ओर से उपेक्षा किए जाने से खफा चल रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल को मनाने के लिए कांग्रेस ने कसरत तेज कर दी है। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने मंगलवार को यहां कुंजवाल से बंद कमरे में काफी देर बात की। इन दोनों नेताओं ने पूरे मामले की जानकारी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को भी दी है।
मंगलवार को कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की कुंजवाल की मौजूदगी में यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक हुई। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, इसमें अल्मोड़ा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की तैनाती सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें कुंजवाल ने दोहराया कि अल्मोड़ा में जिलाध्यक्ष की तैनाती को लेकर उनसे नहीं पूछा जाना, उनकी उपेक्षा है। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने सांसद प्रदीप टम्टा और पूर्व विधायक मनोज तिवारी से भी कहा है कि उनसे पूछे बगैर जिलाध्यक्ष की तैनाती करना बेहद गलत है। इसलिए वह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।


मेरे और मनोज तिवारी के बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष की तैनाती को लेकर बात हुई। इसमें मैंने मनोज तिवारी से कहा कि जिस कार्यकर्ता के लिए हरीश रावत सहमति दें, उसे जिलाध्यक्ष बनाना चाहिए।  गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक, जागेश्वर  

मेरी और मनोज तिवारी की कुंजवाल जी से सामान्य बातचीत हुई। इस बारे में मैंने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी को अवगत करा दिया है।
प्रदीप टम्टा, सांसद, राज्य सभा 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें