Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनRaipur MLA Umesh Sharma Kau releases grandfather book on his birthday in dehradun

रायपुर विधायक के जन्म दिन पर दादा की पुस्तकों का विमोचन

रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने अपना जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया।  विधायक काऊ ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपने दादा संत अमीचंद्र शर्मा की ओर से लिखित किताबों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Tue, 4 Feb 2020 05:50 PM
share Share
Follow Us on
रायपुर विधायक के जन्म दिन पर दादा की पुस्तकों का विमोचन

रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने अपना जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया।  विधायक काऊ ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपने दादा संत अमीचंद्र शर्मा की ओर से लिखित किताबों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विधायक काऊ ने अपने दादा के नाम से खुले शोध संस्थान से जुड़ी सामाग्री को स्कूलों तक ले जाने की घोषणा की।

मंगलवार को रिस्पना पुल के पास स्थित वैडिंग प्वाइंट में काऊ के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  कार्यक्रम में पहुंचे मेयर सुनील उनियाल गामा, दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, विधायक काऊ ने अमीचंद्र शर्मा की परमात्म दर्शन, श्री वाल्मीकि दर्शन, वाल्मीकि प्रकाश और आत्म दर्शन पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने काऊ को जन्म दिन की बधाई देते हुए कहा कि वह राजनीतिक के क्षेत्र में और आगे बढ़े। दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि वह रायपुर विधायक की कमियां ढूंढते हैं, लेकिन कमियां मिलती ही नहीं है।  उन्होंने भी काऊ को बधाई दी। इसके बाद मेयर गामा, ज्योति गैरोला की मौजूदगी में काऊ ने केक काटा।  

काऊ ने अपनी पत्नी सुबोधिनी थपलियाल शर्मा को केक खिलाया।  कई कार्यकर्ताओं ने केक खाका बधाई दी।  कार्यक्रम के अंतिम चरण में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने पहुंचकर रायपुर विधायक को जन्म की बधाई दी।  इससे पहले रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि उनके दादा का जन्म होशियारपुर में साल 1876 में हुआ था। कई ग्रंथ उन्होंने लिखे थे। जब उन्हें उनकी ओर से लिखित किताबों के बारे में पता चला तो काफी खुशी हुई।  दादा के नाम से अजबपुर कला में शोध संस्थान खुला है।  सरकार से मांग करेंगे कि इन किताबों को स्कूलों में लगायी जाएं। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता विपिन राणा ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रायपुर दिव्या भारती, बीना बहुगुणा, पार्षद संजीव मल्होत्रा, कविंद्र सेमवाल, विमल उनियाल, अभिषेक पंत, विनोद नेगी, राकेश पंडित, अलका धनई, कपिल धर, सुमित पुंडीर, अर्चना बागड़ी, समक्ष ममगाई, सन्नी भल्ला, राजरानी, सुशीला रावत, ऋचा नैथानी, हंस राज चमोली आदि शामिल रहे।

भाजपाईयों ने हनुमान मंदिर में की पूजा
रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सहस्त्रधारा रोड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस मौके पर प्रशांत डोभाल, कमल नेगी, लच्छू राणा, सन्नी भल्ला, अनुराग विश्वकर्मा, इसरार, जगत आदि शामिल रहे।  दूसरी तरफ तरला आमवाला की पार्द नीतू वाल्मीकि ऋषिनगर क्षेत्र औ अंबेडकर कालोनी में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें