ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनसरकारी योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा

सरकारी योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चल रही योजनाओं की प्रगति  की समीक्षा की गई। धीमी गति से चल रही योजनाओं पर अफसरों ने तेजी से काम करने को कहा।...

सरकारी योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनFri, 01 Mar 2019 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चल रही योजनाओं की प्रगति  की समीक्षा की गई। धीमी गति से चल रही योजनाओं पर अफसरों ने तेजी से काम करने को कहा।  समिति अध्यक्ष टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने अमृत योजनाओं से जुड़े कामों को तेजी से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में समिति की अध्यक्ष व टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई।  इस दौरान देहरादून में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। प्रोजेक्ट के माध्यम से एक-एक योजना की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान देहरादून स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट भी रखा गया। जिसमें स्मार्ट सिटी के अंतर्गत होने वाले काम जैसे सड़क, ड्रैनेज सिस्टम, सौंदर्यीकरण, स्वच्छता आदि विषयों पर अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया।  साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत अब तक हुई प्रगति के बारे में भी जानकारी ली गई।  बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा, जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन, सीएमओ डा. एसके गुप्ता, आशीष कठैत, अनिल डबराल, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहे । 

 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें