Public Grievances Addressed 69 Complaints Received at Rishiparna Hall बालावाला में भूमि खुर्दबुर्द करने पर कार्रवाई के आदेश, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPublic Grievances Addressed 69 Complaints Received at Rishiparna Hall

बालावाला में भूमि खुर्दबुर्द करने पर कार्रवाई के आदेश

सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में 69 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें भूमि कब्जा, अतिक्रमण, पेंशन, आर्थिक सहायता, और शिक्षा से संबंधित मामले शामिल थे। एक शिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 30 Dec 2024 09:05 PM
share Share
Follow Us on
बालावाला में भूमि खुर्दबुर्द करने पर कार्रवाई के आदेश

जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार कलक्ट्रेट में जनता दर्शन कार्यक्रम में 69 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें बालावाला में भूमि खुर्दबुर्द करने पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए। उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि और उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान भूमि कब्जा, अतिक्रमण, आपसी विवाद,पेंशन, आर्थिक सहायता दिलाने, नगर निगम, शिक्षा, एमडीडीए आदि के मामले प्राप्त हुए। शिक्षा विभाग से वर्ष 2000 में सेवानिवृत्त एक शिक्षक द्वारा 2018 में पेंशन संशोधन शासनादेश का लाभ दिलाने की मांग की गई। इसपर मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। मेरी गांव मेरी सड़क योजना के अंतरर्गत तहसील चकराता जामुआ में वित्तीय अनियमितता पर जिला विकास अधिकारी को कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। रानीपोखरी क्षेत्र में पैतृक भूमि पर फर्जी रजिस्ट्री बनाकर कब्जे का प्रयास की शिकयत पर एसडीएम ऋषिकेश को तत्काल निरीक्षण के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।