वेतन न मिलने पर उपनल कर्मियों का आंदोलन शुरू
सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में उपनल कर्मचारियों को छह महीने से वेतन नहीं मिला है। प्रदेश भर में कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया। महासंघ के महामंत्री ने कहा कि यदि जल्द वेतन नहीं मिला, तो...

सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज के कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन प्रदेश भर के उपनल कर्मचारियों ने काला फीता बांध कर जताया विरोध देहरादून, मुख्य संवाददाता। सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में उपनल कर्मचारियों को छह महीने से वेतन न मिलने पर आंदोलन शुरू हो गया है। प्रदेश भर में उपनल कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। जल्द वेतन भुगतान न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। उपनल कर्मचारी महासंघ के महामंत्री विनय प्रसाद ने बताया कि सभी जिलों में कर्मचारियों ने काला फीता बांध विरोध दर्ज कराया। 20 साल से भी अधिक समय से सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है।
कर्मचारी गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। शासन स्तर से ऐसे आदेश किए जा रहे हैं, जिससे कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। कहा कि अस्पताल प्रबंधन तर्क दे रहा है कि 2019 के आदेश के अनुसार नियमित एवं स्वीकृत पद न होने के कारण कार्मिकों का वेतन जारी नहीं हो सकता। उसी आदेश में ये भी लिखा गया है कि अन्य व्यय से किसी भी दशा में आउटसोर्स कार्मिकों का वेतन, मानदेय भुगतान नहीं होगा। इसके बावजूद समस्या का समाधान निकालने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। 20 मई 2025 को शासन ने अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही स्पष्ट किया है कि आउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय भुगतान केवल नियमित स्वीकृत पदों के आधार पर ही संभव है। सालों से भेजे गए प्रस्ताव के बावजूद पदों की स्वीकृति न देने को भी शासन की गंभीर लापरवाही बताया। कहा कि जल्द वेतन भुगतान और पदों को स्वीकृति न दी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




