प्रमोशन पर नर्सिंग अधिकारियों को लगाए बैज, खिले चेहरे
देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में नर्सिंग अधिकारियों के प्रमोशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीजी हेल्थ डॉ सुनीता टम्टा ने बैज लगाकर शुभकामनाएं दीं और नर्सिंग अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग की रीढ़...

देहरादून। नर्सिंग अधिकारियों के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों के प्रमोशन पर कोरोनेशन अस्पताल में नर्सेज सर्विसेज संघ की ओर से कार्यक्रम किया गया है। डीजी हेल्थ डॉ सुनीता टम्टा ने बैज लगाकर शुभकामनाएं दी। कहा कि नर्सिंग अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है। उन्होंने प्रमोशन के बाद उन्हें और जिम्मेदारी से काम करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान प्रभारी पीएमएस दीप्ति सिंह, डॉ मेघना असवाल, अध्यक्ष भारती जुयाल, महामंत्री एल्वीना मैथ्यू, प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद पंवार, एएनएस इंदु शर्मा, सुशीला पंवार, ज्योति खन्ना और बुद्धि देवी, पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला, पूर्व महामंत्री कांति राणा, वीर कौर, विद्या चौबे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




