Private Schools Association Meeting in Uttarakhand Discusses Key Educational Issues कोचिंग संस्थानों में डमी छात्रों पर रोक के लिए सख्ती की मांग, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPrivate Schools Association Meeting in Uttarakhand Discusses Key Educational Issues

कोचिंग संस्थानों में डमी छात्रों पर रोक के लिए सख्ती की मांग

दून में हुई एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स कमेटी की प्रदेश स्तरीय बैठक विद्यालयों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए ट्रेडमार्क प्रक्रिया लागू करने पर जोर द

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 26 Dec 2024 04:45 PM
share Share
Follow Us on
कोचिंग संस्थानों में डमी छात्रों पर रोक के लिए सख्ती की मांग

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स कमेटी उत्तराखंड की प्रदेश स्तरीय बैठक गुरुवार को साईग्रेस एकेडमी इंटरनेशनल रायपुर में हुई। जिसमें निजी विद्यालय प्रबंधकों ने भाग लिया। बैठक में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार पंत ने विद्यालयों की पहचान सुरक्षित करने के लिए ट्रेडमार्क प्रक्रिया लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में फीस एक्ट का क्रियान्वयन कर राज्य में फीस एक्ट को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रस्ताव पास किया गया। नई शिक्षा नीति को मौजूदा शिक्षा सत्र 2025-26 में प्रभावी बनाने के लिए ट्यूशन रेगुलेशन एक्ट लागू कर कोचिंग संस्थानों में डमी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की गई। सी-टेट प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए समय और साधन प्रदान करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। आरटीई फीस का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देने का प्रस्ताव भी पास किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से समस्याओं के समाधान के लिए संवाद स्थापित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कमेटी उपाध्यक्ष डॉ. समरजीत सिंह, सत्यप्रकाश भटनागर(सचिव), बैक्सटर एलबर्ट, भरत सिंह रावत, महावीर उपाध्याय(संरक्षक), सुरेश चंद्र रमोला, रुद्राक्ष जोशी (कुमाऊं मंडल अध्यक्ष), पीसी भट्ट(पिथौरागढ़ जिला अध्यक्ष), गिरीश जोशी, तरुण कुमार सिंह, जगदीश सिंह, प्रकाश कोश्यारी, राजीव गंगवार, चंद्रप्रकाश नौटियाल, शौर्य खंडूड़ी सहित अन्य निजी विद्यालय प्रबंधकों ने भाग लिया। संचालन डॉ. समरजीत सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।