Pritam Singh Urges 10 Lakh Compensation for Victims Families After Uttarakhand Disaster आपदा प्रभावितों का सुरक्षित स्थानों पर किया जाए विस्थापन, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPritam Singh Urges 10 Lakh Compensation for Victims Families After Uttarakhand Disaster

आपदा प्रभावितों का सुरक्षित स्थानों पर किया जाए विस्थापन

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव आनंद बर्धन से मुलाकात की और आपदा प्रभावितों के लिए 10 लाख रुपये मृतकों के परिजनों और 5 लाख रुपये प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की। देहरादून में भारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 16 Sep 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
आपदा प्रभावितों का सुरक्षित स्थानों पर किया जाए विस्थापन

पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव के सामने रखी समस्या मृतकों के परिजनों को 10 लाख और प्रभावितों को पांच लाख मिले मुआवजा देहरादून, मुख्य संवाददाता। देहरादून आपदा प्रभावितों को सुरक्षित पुनर्वास सुनिश्चित कराने को पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव आनंद बर्धन से मुलाकात की। कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख और प्रभावितों को पांच लाख मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों की जानमाल की सुरक्षा को उन्हें सुरक्षित स्थानों में विस्थापित किया जाए। देहरादून में भारी बरसात से मालदेवता, सहस्रधारा, रायपुर, नंदा की चौकी सहित कई अन्य क्षेत्रों में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।

कई लोग हताहत हुए हैं। कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इस आपदा में एक दर्जन से अधिक लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। आपदा में लापता एवं गम्भीर रूप से घायलों की संख्या का भी सही से आकलन नहीं हो पाया है। कहा कि लगातार हो रही भारी बरसात से पछुवादून, मसूरी, रायपुर और ऋषिकेश क्षेत्र का मुख्यालय से सम्पर्क टूट चुका है। इससे पीडितों तक राहत भी नहीं पहुंच पा रही है। आवागमन में कठिनाई हो रही है। राज्य के कई अन्य क्षेत्रों में भी भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बावजूद राज्य के आपदा प्रबन्धन विभाग ने दैवीय आपदा संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के कोई प्रबन्ध नहीं किए गए हैं। केंद्र सरकार ने भी राहत कार्यों को सिर्फ 1200 करोड़ के मुआबजे की घोषणा की है। जो कि आपदा में हुए नुकसान को देखते हुए बहुत कम है। राज्य को आपदा राहत को 20 हजार करोड़ रूपए जारी किए जाएं। प्रतिनिधिमंडल में विधायक मदन बिष्ट, पूर्व विधायक राजकुमार, लालचंद शर्मा, गोदावरी थापली, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।