Praveen Ramola Elected President of Uttarakhand Kranti Dal in Dehradun Elections रमोला उक्रांद के महानगर अध्यक्ष बने, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPraveen Ramola Elected President of Uttarakhand Kranti Dal in Dehradun Elections

रमोला उक्रांद के महानगर अध्यक्ष बने

देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल के चुनाव में प्रवीण रमोला को महानगर अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने मीनाक्षी घिल्डियाल को 26 मतों से हराया। चुनाव में कुल 91 सदस्यों में से 75 ने मतदान किया। रमोला ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 13 Sep 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
रमोला उक्रांद के महानगर अध्यक्ष बने

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल(उक्रांद) के चुनाव में प्रवीण रमोला महानगर अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीनाक्षी घिल्डियाल को 26 मतों से हराया। शनिवार को द्रोण चौक स्थित समीप दल के केंद्रीय कार्यालय में महानगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी बिहारी लाल जगूड़ी, महानगर चुनाव प्रभारी दीपक रावत, चुनाव पर्यवेक्षक प्रताप सिंह कुंवर की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण रमोला और मीनाक्षी ने ही नामांकन कराया। सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ। महानगर के कुल 91 सदस्यों में से 75 ने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ।

करीब तीन बजे चुनाव प्रभारी ने प्रवीण रमोला के अध्यक्ष बनने की घोषणा की। प्रवीण को 51 और मीनाक्षी को 24 मत प्राप्त हुए। प्रवीण के अध्यक्ष बनने पर दल के सदस्यों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। रमोला ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वो अपने कार्यकाल में देहरादून के सभी वार्डों में दल की कार्यकारिणी का गठन करेंगे। देहरादून में ही नहीं पूरे प्रदेश में संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। वो चाहते हैं देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल का बोर्ड बने। -------- केंद्रीय पदाधिकारियों से मांगा सहयोग रमोला ने कहा कि वो संगठन की प्रगति के लिए काम करेंगे। उन्होंने महानगर के केंद्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि दल को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। मौके पर इस दौरान केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरन रावत, पूर्व महानगर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ नेता रामपाल, डीडी शर्मा, गीता बिष्ट, जबर सिंह पावेल, प्रमिला रावत, बहादुर सिंह रावत, शकुंतला रावत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।