कैंसर से आजादी को पोस्टर प्रतियोगिता
फोटो देहरादून। आजादी का अमृत महोत्सव पर श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में...

इस खबर को सुनें
फोटो
देहरादून। आजादी का अमृत महोत्सव पर श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कैंसर सर्जरी विभाग की ओर से ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने हर्ष जताया और सफल आयोजन के लिए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को बधाई दी। कैंसर से आजादी विषय पर नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ ने कैंसर की रोकथाम और नियंत्रण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालकर पोस्टर बनाए। मोनिका थापा ने पहला, सृष्टि टम्टा और सोनल ने दूसरा और तीसरा पुरस्कार जीता। नर्सिंग अधीक्षक दीपक गुप्ता ने पोस्टरों को जज किया। डॉ. अजीत तिवारी और डॉ. पल्लवी कौल ने कॉर्डिनेशन किया। ऑन्कोलॉजीको-ऑर्डिनेटर संतोष, पीआरओ मानवेंद्र और हरिशंकर ने योगदान दिया। एचओडी डॉ पंकज गर्ग ने बताया कि भारत और विदेशों में कैंसर मौत का प्रमुख कारण बन गया है। अपनी आजादी के लिए सामूहिक रूप से लड़ाई लड़ी, हमें कैंसर की महामारी को रोकने के लिए एकजुट और व्यापक रूप से काम करना होगा।
..........
देहरादून। द एआर रहमान स्कूल कारगी में वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान एम रहमान, इंजीनियर रऊफ, इम्तियाज अहमद, सलीम कुरैशी, उस्मान थानवी , शमसाद कुरैशी, इंतजार मलिक, अंसार हुसैन, राव नजाकत आदि मौजूद रहे।
.......