Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPolitical Tensions Rise Over Gairsain Issue in Uttarakhand Assembly Session

विस सत्र में गैरसैंण का मुद्दा उठने से परेशान हो सकती है सरकार: हरीश

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि विधानसभा सत्र के दौरान 'गैरसैंण' शब्द का उच्चारण न हो। पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 17 Feb 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
विस सत्र में गैरसैंण का मुद्दा उठने से परेशान हो सकती है सरकार: हरीश

कहा, मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को दिए हैं आदेश, पूरे सत्र के दौरान गैरसैंण शब्द सुनाई न दे पूर्व सीएम ने कसा तंज, ठंड से बचने के लिए कंबल ओढ़कर बजट प्रस्तुत कर सकते हैं वित्त मंत्री

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

आम दिनों में कोई गैरसैंण की बात भले ही न करे, लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान यह मुद्दा पक्ष-विपक्ष के लिए खास होता है। इस बार सत्र शुरू होने से पहले एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भी उनकी चर्चा हुई।

विधानसभा सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है, लेकिन सत्र में उठने वाले मुद्दों को लेकर पहले ही राजनीति गरमा गई है। गैरसैंण के मुद्दे पर सदन के बाहर हमेशा की तरह इस बार भी पूर्व सीएम हरीश रावत ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया है। बजट सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून में कराने पर उन्होंने अपने अंदाज में सरकार को घेरा है। पूर्व सीएम रावत के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को आदेश दिए हैं कि पूरे सत्र में गैरसैंण शब्द न सुनाई दे। उन्होंने कहा कि यह खबर सत्ता के सूत्रों से ही आई है, जो बड़ी दिलचस्प है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने सलाहकारों, सहयोगियों और प्रशासन के उच्च अधिकारियों से कहा है कि किसी भी कीमत पर वर्तमान बजट सत्र में कहीं भी गैरसैंण शब्द का उच्चारण नहीं आना चाहिए, यह शब्द उनके कानों में नहीं पड़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार भले ही गैरसैंण से दूर भागना चाहती है, लेकिन तमाम दूसरे राजनीतिक दल इससे दूर नहीं भाग सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भी मुलाकात हुई है। इस दौरान बहुत से मुद्दों के साथ गैरसैंण पर भी चर्चा हुई है। बकौल हरीश, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में गैरसैंण शब्द आने की स्थिति में अधिकारियों से कहा है कि विधानसभा में ठंड ज्यादा बढ़ सकती है, सरकार को ठंड न लगे, इसलिए पूरे परिसर के एसी बंद कर दिये जाएं। हो सकता है बजट प्रस्तुत करते समय वित्तमंत्री कंबल ओढ़े हुए नजर आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें