ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनगांधीग्राम में मारपीट व पथराव के बाद एहितायतन पुलिस फोर्स तैनात,दोनों पक्षों के लोग आए आमने-सामने

गांधीग्राम में मारपीट व पथराव के बाद एहितायतन पुलिस फोर्स तैनात,दोनों पक्षों के लोग आए आमने-सामने

संजय कॉलोनी, गांधीग्राम में रविवार शाम को कुछ युवकों के बीच मारपीट के बाद तनाव बढ़ गया। इसके बाद दो गुटों के लोग  आमने-सामने आ गए। देर रात एसएसआई पटेलनगर विपिन बहुगुणा ने बताया कि तीन अलग-अलग...

गांधीग्राम में मारपीट व पथराव के बाद एहितायतन पुलिस फोर्स तैनात,दोनों पक्षों के लोग आए आमने-सामने
लाइव हिन्दुस्तान टीम,देहरादून Mon, 27 Aug 2018 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

संजय कॉलोनी, गांधीग्राम में रविवार शाम को कुछ युवकों के बीच मारपीट के बाद तनाव बढ़ गया। इसके बाद दो गुटों के लोग  आमने-सामने आ गए। देर रात एसएसआई पटेलनगर विपिन बहुगुणा ने बताया कि तीन अलग-अलग तहरीर के आधार पर 12 से अधिक लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं। गांधीग्राम में हुए विवाद में आमने-सामने आए दो समुदायों के लोगों के बीच पत्थरबाजी भी हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई लोग घायल हो गए। पुलिस देर रात जांच कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी करने में लगी रही। पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। सीओ पटेलनगर पंकज गैरोला ने बताया कि रविवार को संजय कॉलोनी में एक युवक दुपहिया का पंक्चर लगवाने के लिए गया था। वहां उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ। इसे लेकर मौके मारपीट हो गई। मारपीट में शामिल दोनों पक्ष के युवक एक ही इलाके के रहने वाले थे। वह अपने घर पहुंचे तो दोनों समुदायों के लोग आक्रोश जताते हुए इकट्ठा होने लगे। गांधीग्राम में बड़े विवाद की स्थिति बनती इससे पहले ही सीओ गैरोला समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को मौके से खदेड़ने के साथ ही स्थिति शांत करवाई। वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर पीकेट लगाकर पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई है। सीओ गैरोला ने बताया कि क्षेत्र में हालात काबू में हैं। वहीं शांति व्यवस्था के लिए लोगों से बांड भरवाने की तैयारी भी पुलिस ने कर ली है।  
 

 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें