चोरी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। सूरत सिंह लांबा ने शिकायत की थी कि 03 मार्च को...

क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सूरत सिंह लांबा निवासी सुभाषनगर क्लेमेंटाउन ने तहरीर दी कि 03 मार्च को उनके निर्माणाधीन घर से चोरों ने बिजली की तारें, खिड़की के दरवाजों के कब्जे, कारपेंटर की मशीन और अन्य सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीसीटीवी की जांच में दो युवक संदिग्ध पाए गए। तलाशी के बाद आरोपी काशीब पुत्र समीम, गुफरान पुत्र नौशाद निवासी दोनों निवासी आजाद कॉलोनी पटेलनगर को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।