Police Arrest Gang Involved in Forging Documents for 20 Crore NRI Property in Dehradun बीस करोड़ की जमीन धोखाधड़ी में 04 लोग गिरफ्तार, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsPolice Arrest Gang Involved in Forging Documents for 20 Crore NRI Property in Dehradun

बीस करोड़ की जमीन धोखाधड़ी में 04 लोग गिरफ्तार

दून में एक एनआरआई महिला की 20 करोड़ रुपये की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर खरीद-फरोख्त करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी शेरखान की तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 27 Dec 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on
बीस करोड़ की जमीन धोखाधड़ी में 04 लोग गिरफ्तार

दून में एनआरआई महिला की 20 करोड़ रुपये की संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर खरीद- फरोख्त करने वाले गैंग के चार लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को थाना राजपुर में सुमन देवी निवासी किशनपुर ने तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी एनआरआई सहेली रितु मेहता ने उन्हें किशनपुर स्थित अपनी जमीन और बंगले को देखरेख के लिए रखा था। आरोप था कि शेरखान नामक व्यक्ति ने कुछ लोग के साथ मिलकर जमीन और बंगले के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और कब्जा करने का प्रयास किया। जमीन और बंगले की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की छानबीन शुरू की। रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून, राजस्व विभाग और विभिन्न बैंकों से मिले दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस ने देहरादून में विभिन्न जगहों से विकास सुंदरियाल उर्फ सोनू मूंछ निवासी नेहरू कॉलोनी, विनोद कुमार निवासी ऋषि नगर सहस्त्रधारा रोड, मुकेश चौहान निवासी अजबपुर कला दीपनगर, प्रमोद गिरी निवासी दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी शेरखान की तलाश की जा रही है। आरोपी विकास सुंदरियाल और शेरखान पर उत्तराखंड और यूपी में कई मुकदमें दर्ज हैं।

गिरोह में 10 से 12 लोग शामिल

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शेरखान ने देहरादून में जमीनों कब्जाने के लिए गिरोह बनाया है। इसमें 10 से 12 लोग शामिल हैं। वो शहर में खाली जमीन और ऐसे मकान जिनमें कोई नहीं रहता, उनकी रेकी करते हैं। इसके बाद उनके फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन पर कब्जा किया जाता है। एसएसपी ने बताया कि अभी तक गिरोह ने कितनी जमीनों और मकानों पर कब्जा किया, इसकी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।