ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनफूलदेई पर बंजारावाला में कवि गोष्ठी

फूलदेई पर बंजारावाला में कवि गोष्ठी

धरातल संस्था की ओर से फूलदेई त्यौहार पर केंद्रित कवि गोष्ठी का आयोजन जनकवि डा.अतुल शर्मा के निवास बंजारावाला में किया गया। इस मौके पर अतुल शर्मा के फूलदेई पर आधारित गीत रोज देहरी पर पहुंचकर फूल रखती...

फूलदेई पर बंजारावाला में कवि गोष्ठी
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSun, 15 Mar 2020 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

धरातल संस्था की ओर से फूलदेई त्यौहार पर केंद्रित कवि गोष्ठी का आयोजन जनकवि डा.अतुल शर्मा के निवास बंजारावाला में किया गया। इस मौके पर अतुल शर्मा के फूलदेई पर आधारित गीत रोज देहरी पर पहुंचकर फूल रखती है, ये पहाड़ों पर नया मधुमास रचती है.., को बहुत पसंद किया गया। इसके बाद कवियत्री रंजना शर्मा ने गीत त्यौहारी दिनचर्या बसी आसपास है, हारते हुए मन को जीत भरे गीत दे.., प्रबोध उनियाल ने कविता बाहर धूप है आओ, खिड़कियां से झांकती धूप की, परछाईयों से पीछा करे..,धनेश कोठारी ने फूलदेई पर केंद्रित कविता सुनाई। फूलदेई, यख मनही नि छन.., महेश चिटकारिया की कविता क्यों कुछ शब्द निशब्द हो जाते हैं, अक्सर जब तुम मिलते हो.., आलम मुसाफिर की गजल दीवाना सा कोई सरे बाजार फिरे.. को भी पसंद किया गया। संचालन रेखा शर्मा ने किया। मौके पर पूनम सेमवाल, डा.महेश शुक्ला, श्रद्धा, मनीषा, नीतेश, नीतू आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें