ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनहिंदी साहित्य समिति की गोष्ठी में कवि मनोहरलाल श्रीमन को किया याद

हिंदी साहित्य समिति की गोष्ठी में कवि मनोहरलाल श्रीमन को किया याद

देहरादून। कार्यालय संवाददाता हिन्दी साहित्य समिति देहरादून की साप्ताहिक व्याख्यानमाला के कवि और स्वतंत्रता सेनानी स्व. मनोहरलाल उनियाल श्रीमन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित रही। ऑनलाइन...

हिंदी साहित्य समिति की गोष्ठी में कवि मनोहरलाल श्रीमन को किया याद
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSun, 01 Aug 2021 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दी साहित्य समिति देहरादून की साप्ताहिक व्याख्यानमाला के कवि और स्वतंत्रता सेनानी स्व. मनोहरलाल उनियाल श्रीमन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित रही। ऑनलाइन व्याख्यान की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डा.रामविनय सिंह ने की। मुख्य वक्ता साहित्यकार और पत्रकार सोमवारी लाल उनियाल रहे। संचालन समिति के उपाध्यक्ष डा. राकेश बलूनी ने किया। संयोजक निशा रस्तोगी रही।

मुख्य वक्ता सोमवारी लाल उनियाल ने कहा कि मनोहर लाल उनियाल श्रीमन ओजस्वी कवि के साथ ही समाज की समस्याओं के समाधान के लिए लड़ने वाले नायक थे। जिन्होंने टिहरी की राजसत्ता से लोहा लेकर उसे झुकने के लिए बाध्य कर दिया था। उन्होंने राजसत्ता को ललकारते हुए कहा, हम पथिक हैं आग वाले, आग का हम राग गाते, पाप की दुनिया जलाते, हम वही हैं घर जिन्होंने, वक्त ऊपर शैल ढाले, मुष्ठि से आज ताले, हम पथिक है आग वाले..। रामविनय सिंह ने कहा कि वे उत्तराखंड में आजादी की मशाल जला कर समाज को जगाने वाले नायकों में श्रेष्ठ थे। समिति महामंत्री हेमवती नंदन कुकरेती ने कहा कि वे प्रकृति के चितेरे कवि भी थे। पूर्व कुलपति डा. सुधारानी पाण्डेय, डा. राकेश बलूनी, नीता कुकरेती, शादाब अली, डॉली डबराल, सतीश शुक्ला, डा. विद्या सिंह, डा.देवेन्द्र कुमार सिंह, डा. अजय अनुपम, डा. इन्दिरा जुगरान, अम्बर खरबन्दा, डा. सविता मोहन, डा. सविता थपलियाल, रजनीश त्रिवेदी, राम अवतार, मंजुला राणा, डा.विदुषी अमेटा, डा. अरूण कुमार सज्जन, राजीव शर्मा, मुनीराम सकलानी, संगीता शाह, कविता बिष्ट, सुमन तिवारी, सविता भट्ट, इन्दु भूषण कोचगवे, डा. इन्दुकुमार पाण्डे, मुनीश सक्सेना, पवन शर्मा, सुनीता रावत, आशा रावत, डा.पारूल दीक्षित, पिंकी कुमारी, प्रियंका, असीम शुक्ल, बीना बेंजवाल, दर्शना चौधरी, आंचल पुण्डीर, शिव मोहन सिंह, शिव पैन्यूली, इन्द्र देव रतूडी, बलदेव चौहान, अशोक शर्मा, एससी भटनागर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें