Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनPM Modi Inaugurates Training Program for Sanskrit Teachers at KV Beerpur

संस्कृत शिक्षण से ही मिलेंगे संस्कार

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में नव नियुक्त प्रशिक्षित स्नातक संस्कृत शिक्षकों के लिए आभासीय माध्यम से दो दिवसीय प्रेरण पाठ्यक्रम प्रशिक्षण वर्ग का मंगलवार को आयोजन हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 6 Aug 2024 12:48 PM
share Share

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में नव नियुक्त प्रशिक्षित स्नातक संस्कृत शिक्षकों के लिए आभासीय माध्यम से दो दिवसीय प्रेरण पाठ्यक्रम प्रशिक्षण वर्ग का मंगलवार को आयोजन हुआ। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल और पाठ्यक्रम निदेशिका बसंती खंपा ने कहा कि संस्कृति शिक्षा से ही संस्कारवार युवा तैयार होंगे। संसाधक अनुज कुमार ने बताया कि इस प्रेरण पाठ्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुंबई , पटना , रायपुर और भुवनेश्वर संभागों के विभिन्न विद्यालयों के 60 से अधिक नवनियुक्त प्रशिक्षित स्नातक संस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया।पाठ्यक्रम निदेशिका बसंती खंपा ने राजभाषा हिंदी एवं तिमाही हिंदी रिपोर्ट विषयक व्याख्यान से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया। इस दौरान सह निदेशक जितेन्द्र शर्मा,संसाधक जानकीरमण झा,अनुपमा सेमवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें