संस्कृत शिक्षण से ही मिलेंगे संस्कार
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में नव नियुक्त प्रशिक्षित स्नातक संस्कृत शिक्षकों के लिए आभासीय माध्यम से दो दिवसीय प्रेरण पाठ्यक्रम प्रशिक्षण वर्ग का मंगलवार को आयोजन हुआ।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में नव नियुक्त प्रशिक्षित स्नातक संस्कृत शिक्षकों के लिए आभासीय माध्यम से दो दिवसीय प्रेरण पाठ्यक्रम प्रशिक्षण वर्ग का मंगलवार को आयोजन हुआ। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल और पाठ्यक्रम निदेशिका बसंती खंपा ने कहा कि संस्कृति शिक्षा से ही संस्कारवार युवा तैयार होंगे। संसाधक अनुज कुमार ने बताया कि इस प्रेरण पाठ्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुंबई , पटना , रायपुर और भुवनेश्वर संभागों के विभिन्न विद्यालयों के 60 से अधिक नवनियुक्त प्रशिक्षित स्नातक संस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया।पाठ्यक्रम निदेशिका बसंती खंपा ने राजभाषा हिंदी एवं तिमाही हिंदी रिपोर्ट विषयक व्याख्यान से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया। इस दौरान सह निदेशक जितेन्द्र शर्मा,संसाधक जानकीरमण झा,अनुपमा सेमवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।