ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादून दून में दिखेगी उड़ीसा संस्कृति की झलक

दून में दिखेगी उड़ीसा संस्कृति की झलक

ओड़िआ समाज की ओर से उड़ीसा राज्य का 84वां स्थापना दिवस दून में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कलाकारों की ओर से उड़ीसा की संस्कृति, लोक कलाओं ओर डांस की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी।  शनिवार को...

 दून में दिखेगी उड़ीसा संस्कृति की झलक
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSat, 30 Mar 2019 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

ओड़िआ समाज की ओर से उड़ीसा राज्य का 84वां स्थापना दिवस दून में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कलाकारों की ओर से उड़ीसा की संस्कृति, लोक कलाओं ओर डांस की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी।  शनिवार को प्रेस क्लब में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओड़िआ समाज के अध्यक्ष एससी सतपथी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उड़ीसा का स्थापना दिवस उत्कल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वन्दे उत्कल जननी ओर उड़ीसा की संस्कृति की झलक आकर्षक का केंद्र होगी। उन्होंने बताया कि दून समेत पूरे प्रदेश में ओड़िआ समाज के हजारों लोग रहते है। सभी लोग उड़ीसा राज्य के स्थापना दिवस 1 अप्रैल को एकमंच पर एकजुट होकर एकता का परिचय देते है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ही ओड़िआ समाज देहरादून की वार्षिक पत्रिका पारिजात का भी विमोचन किया जाएगा। प्रेसवार्ता में बेनी माधव त्रिपाठी, मानस रंजन देवता,  कुमार मंगल बलवंत राय, संघमित्रा सेन,अमिय सामल, विजय कुमार, प्रियदर्शिनी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें