सौड़ा सरोली में तंबाकू मुक्त चौपाल का आयोजन

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सौड़ा सरोली में तम्बाकू मुक्त चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में लोगों को तंबाकू के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 3 Aug 2024 01:30 PM
share Share

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सौड़ा सरोली में तम्बाकू मुक्त चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। साथ ही तंबाकू के सेवन से दूर रहने की सलाह दी गई। जन समुदाय की जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। नाटक के माध्यम से तम्बाकू निषेध का संदेश दिया गया तथा तम्बाकू सेवन के कारण स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर ग्राम प्रधान सौड़ा सरोली प्रवेश कुमार कुमेठी, ग्राम प्रधान बड़ासी नितिन रावत, क्षेत्र पंचायत सूरज राणा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निधि रावत, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रताप सिंह रावत, बालाजी सेवा संस्थान से ममता थापा, जिला सलाहकार अर्चना उनियाल, मनोवैज्ञानिक डॉ. अनुराधा, दंत चिकित्सक डॉ. पल्लवी, सीएचओ डॉ. मेघा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें