ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनग्राफिक एरा में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

ग्राफिक एरा में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

दून स्थित ग्राफिक एरा में शुक्रवार को स्टाफ कर्मचारियों, अठारह वर्ष या इससे अधिक उम्र के छात्रों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए ग्राफिक एरा इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (ग्राफिक एरा अस्पताल) द्वारा...

ग्राफिक एरा में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनFri, 30 Jul 2021 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देहरादून। दून स्थित ग्राफिक एरा में शुक्रवार को स्टाफ कर्मचारियों, अठारह वर्ष या इससे अधिक उम्र के छात्रों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए ग्राफिक एरा इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (ग्राफिक एरा अस्पताल) द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क अदा कर वैक्सीन लगवा सकेंगे। ग्राफिक एरा अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय पटेल और विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. नलिन भाटिया व डॉ. प्रियंका की देखरेख में शुक्रवार दोपहर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया। इससे पहले परिसर में आपात चिकित्सा के लिए समुचित प्रबंध कर लिए गए हैं। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि कोरोना काल में हजारों परिवारों तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने, प्रशासन के साथ मिलकर देश विदेश से आने वाले हजारों लोगों के क्वारंटाइन की व्यवस्था करने और बड़े पैमाने पर प्रशासन, पुलिस, सेना और अन्य कोरोना वॉरियर्स को डब्लूएचओ मानकों के मुताबिक मास्क बनवाकर देने के बाद अब तीसरी लहर को रोकने के प्रयासों में ग्राफिक एरा जुट गया है। अगले माह कक्षाएं शुरू की जानी हैं। कक्षाओं में आने से पहले वैक्सीनेशन जरूरी होगा। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें