दृष्टिमितिज्ञों ने सचिव से उठाई ढांचे पुनर्गठन की मांग
राज्य स्तरीय रजिस्टर्ड ऑप्टोमेट्रिस्ट से जुड़े दृष्टिमितिज्ञों ने स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पंवार की अगुआई में ज्ञापन दिया गया। राज्य...
देहरादून। राज्य स्तरीय रजिस्टर्ड ऑप्टोमेट्रिस्ट से जुड़े दृष्टिमितिज्ञों ने लंबित नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और ऑप्टोमेट्रिस्ट की मांगो के संबंध मे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पंवार की अगुआई में ज्ञापन दिया गया। राज्य में 2011 से कोई भी भर्ती प्रक्रिया न होने की समस्या से अवगत कराया। आईपीएचएस मानक 2022 संवर्ग ढांचे पुनर्गठन, पीएचसी में पदों का सृजन, राजस्थान व मध्यप्रदेश राज्य की भांति ऑप्टोमेट्रिस्ट की अनिवार्यता का शासनादेश, नर्सिंग पाठ्यक्रम की भांति डिप्लोमा व स्नातक ऑप्टोमेट्री के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की व्यवस्था की मांग उठाई। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रदीप कोठियाल, वैभव राज, दीपक बहुगुणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।