ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनओएनजीसी ने पुराने जर्जर कमरों से शिप्ट किए कर्मचारी

ओएनजीसी ने पुराने जर्जर कमरों से शिप्ट किए कर्मचारी

ओएनजीसी में लंबे समय से पुराने और जर्जर क्वार्टरों में रह रहे तकरीबन 55 कर्मचारियों को नए क्वार्टरों में शिप्ट कर दिया गया है। ये कर्मचारी लंबे समय से पुराने क्वार्टरों में रह रहे थे। ओएनजीसी प्रशासन...

ओएनजीसी ने पुराने जर्जर कमरों से शिप्ट किए कर्मचारी
Center,DehradunMon, 05 Jun 2017 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

ओएनजीसी में लंबे समय से पुराने और जर्जर क्वार्टरों में रह रहे तकरीबन 55 कर्मचारियों को नए क्वार्टरों में शिप्ट कर दिया गया है। ये कर्मचारी लंबे समय से पुराने क्वार्टरों में रह रहे थे। ओएनजीसी प्रशासन ने ऐसे सभी परिवारों को आवासीय कालोनी के बी-टाइप के क्वार्टर अलाट किए हैं। कर्मचारियों में इसे लेकर खुशी है। ओएनजीसी अपने कर्मचारियों के लिए फिलहाल आवासीय कालोनी में नई कालोनी का निर्माण करवा रहा है। काम पूरा होते ही ऐसे अन्य कर्मचारियों को नए घर अलाट हो जाएंगे। जो कर्मचारी अधिक दिक्कतों में थे अथवा जिन्हें जर्जर क्वार्टरों में रहते लंबा अरसा हो गया था उन्हें अभी बी-टाइप के क्वार्टर अलाट किए गए हैं। बता दें कि 40 वर्ष बाद दोबारा से वजूद में आए ओएनजीसी कर्मचारी संगठन (ओएसयू) ने कर्मचारियों की मांग को प्रमुखता से उठाया था। इस मुद्दे को लेकर ओएनजीसी स्टाफ यूनियन के पदाधिकारियों ने कई बार संस्थान के अधिकारियों के समक्ष पुराने कमरों का मामला उठाया था। उधर ओएसयू कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट और महामंत्री अजय शर्मा ने बताया कि 55 के करीब कर्मचारियों और उनके परिवार को संस्थान की ओर से नए क्वार्टर अलाट किए गए हैं। कर्मचारी संगठन इसके लिए ओएनजीसी अधिकारियों का आभार व्यक्त करता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें