तीजोत्सव में नृत्य प्रस्तुतियों ने मोहा मन
फोटो नुपुर डांस एकेडमी एवं अमर शहीद रघुनंदन शर्मा फाउंडेशन की ओर से तीजोत्सव
नुपुर डांस एकेडमी व अमर शहीद रघुनंदन शर्मा मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से रविवार को प्रेस क्लब में तीजोत्सव-2024 का आयोजन किया गया। जिसमें नृत्य प्रतियोगिताओं समेत अन्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल, समाजसेवी क्षमा बंसल, कथक नृत्यांगना प्रभा सलूजा , निदेशक एकेडमी एवं संयोजक कार्यक्रम एडवोकेट नूपुर शर्मा गुप्ता ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाव, राग, ताल, वेशभूषा, मंच कवरेज आदि पर आधारित महिलाओं की नृत्य प्रतियोगिता आरंभ हुई। महिला नृत्य प्रतियोगिता में भक्ति द्वारा सलामे इश्क, सीता द्वारा मैं पहाड़न, मेरा ठुमका पहाड़ी, रूपा गुप्ता द्वारा मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां, रक्षा लंबा द्वारा चिट्टे सूट पर, पुष्प भल्ला द्वारा उई मां उई मां, दीपिका गोयल द्वारा चूड़ी भी जिद पर आई है पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं।
नूपुर शर्मा गुप्ता ने काली तांडव, ये मोह मोह के धागे, होठों पर ऐसी बात और खम्माघड़ी गीतों के सम्मिश्रण पर सुंदर भावनात्मक प्रस्तुति दी। बबीता गुप्ता द्वारा पहला पहला प्यार, स्वाति सिंह द्वारा पंजाबी लोकगीत चल मेले नू चलिए, मेघा द्वारा बन्ना रे बाग में झूला डालो और मंजरी सक्सेना द्वारा मेरे ख्वाबों में गीत पर बेहतरीन नृत्य किया गया। संस्था की महिलाओं द्वारा सावन का गीत आई बागों में बहार, झूला झूले राधा प्यारी समूह गान प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मंजेश कुमारी, सीता देव, शिखा अग्रवाल, नम्रता सिमारिया और स्वाति सिंह, किरन गोयल, रानी अग्रवाल, अनु गोयल, वर्षा गोयल, कंचन गुनसोला, पिंकी बिष्ट मौजूद रहे।
.........
ये रहे विजेता
सीनियर ग्रुप
प्रथम : स्वाति सिंह
द्वितीय : पुष्पा भल्ला
तृतीय : रूपा गुप्ता
जूनियर ग्रुप
प्रथम : ख्याति नौडियाल
द्वितीय : अराध्य बलूनी
तृतीय : रितिका देव
......
तीज सितारा : मंजरी सक्सेना
तीज सितारा द्वितीय : राघवी अरोडा
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।