घंटाघर जीपीओ में अब 24 घंटे बुक होंगी डाक
घंटाघर स्थित जीपीओ में अब लोग 24 घंटे रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल बुक कर सकते हैं। इसके लिए डाक विभाग ने जीपीओ परिसर में सेटअप तैयार कर सेल्फ...
घंटाघर स्थित जीपीओ में अब लोग 24 घंटे रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल बुक कर सकते हैं। इसके लिए डाक विभाग ने जीपीओ परिसर में सेटअप तैयार कर सेल्फ बुकिंग कियोस्क स्थापित कर दी है। इस मशीन से लोग खुद डाक बुक कर सकते हैं। यह सुविधा 24 घंटे रहेगी। गुरुवार को चीफ पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने कियोस्क का विधिवत शुभारंभ किया।
चीप पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि इस मशीन की स्थापना से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उनको रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल बुक करवाने के लिए लाइन पर नहीं लगना पड़ेगा। बीस किलोग्राम तक के पार्सल इस मशीन से बुक किए जा सकते हैं। बताया कि मशीन 24 घंटे काम करेगी। लोगों की मदद के लिए यहां एक गार्ड की तैनाती की गई है। बताया कि मशीन से बुकिंग के वही चार्ज हैं, जो काउंटर पर लिए जाते हैं। आर्टिकल के वजन के हिसाब से मशीन चार्ज डिस्प्ले करती है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहली मशीन देहरादून में स्थापित की गई। अब ऐसी मशीन हल्द्वानी में लगाने की तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।