ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनरेल कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

रेल कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

उत्तरीय रेलवे यूनियन से जुड़े रेल कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर धरना दिया। उन्होंने रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर शीघ्र मांगों के निराकरण की मांग की है।  शनिवार को...

रेल कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSat, 27 Apr 2019 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरीय रेलवे यूनियन से जुड़े रेल कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर धरना दिया। उन्होंने रेल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर शीघ्र मांगों के निराकरण की मांग की है।  शनिवार को रेलवे कर्मचारी स्टेशन पर एकत्रित हुए। यहां रेलवे के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद स्टेशन पर धरना दिया। आरोप लगाया कि रेल प्रशासन कर्मचारियों को मांगों को अनदेखा कर रहा है। देहरादून रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों की भारी कमी बनी हुई है, जिस कारण ट्रेनों का संचालन हो रहा है। पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग लंबे समय से चल रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर स्टाफ की कमी दूर करने, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, रनिंग स्टाफ का माइलेज बढ़ाने, चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ का दर्जा देने समेत अन्य मांगों के निराकरण की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मंडल सचिव शलभ सिंह, जेसी मीणा, शाखा सचिव जीके श्रीवास्तव, धनीराम, अरुण कुमार, प्रवीण कुमार, एसएस राणा ,राम नरेश, अनुज शर्मा आदि शामिल रहे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें