No Bear Sightings Confirmed in Rajpur Despite Viral Reports राजपुर में वन विभाग को नहीं मिल रहा भालू, लोगों में फिर भी दहशत, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsNo Bear Sightings Confirmed in Rajpur Despite Viral Reports

राजपुर में वन विभाग को नहीं मिल रहा भालू, लोगों में फिर भी दहशत

राजपुर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से भालू दिखने की कई सूचनाएं आई हैं, लेकिन वन विभाग को अब तक कोई भालू नहीं मिला है। विभाग ने रात में गश्त की, लेकिन पुष्टि नहीं हुई। लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 3 Dec 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on
राजपुर में वन विभाग को नहीं मिल रहा भालू, लोगों में फिर भी दहशत

राजपुर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से भले ही भालू दिखने की सूचनाएं आ रही हों। लेकिन वन विभाग को वहां भालू नहीं मिला है। विभाग की ओर से रात्रि गश्त और तलाश के बाद भी भालू के आने की कहीं पुष्टि नहीं हो पायी है। राजपुर क्षेत्र में मेन बाजार से ऊपर और थाने के आसपास के इलाके में पिछले तीन दिनों से रात में भालू देखे जाने की सूचना वहां काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसके बाद वहां शाम को छह बजे बाद लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। अंधेरा होने से पहले ही लोग अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं। सुबह भी पूरी तरह से उजाला होने के बाद ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। रात को पटाखे भी चलाए जा रहे हैं, ताकि भालू भाग जाए। लेकिन अब तक वन विभाग को वहां भालू या उसके आने का कोई सबूत नहीं मिला है। ना ही कहीं भालू दिखने की पुष्टि हुई है। रेस्क्यू टीम लीडर जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि वहां भालू की अब तक कोई पुष्टि नहीं हो पायी है। लोग बेवजह डरें नहीं और कहीं ऐसा कुछ दिखे को विभाग को सूचित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।