ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनएनआइओएस ने फेल विद्यार्थियों के लिए प्रवेश खोला

एनआइओएस ने फेल विद्यार्थियों के लिए प्रवेश खोला

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने मुख्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर बोर्ड परीक्षाओं में फेल हुए छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे छात्र विकल्प नके तौर पर स्ट्रीम...

एनआइओएस ने फेल विद्यार्थियों के लिए प्रवेश खोला
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनFri, 15 May 2020 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने मुख्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर बोर्ड परीक्षाओं में फेल हुए छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे छात्र विकल्प नके तौर पर स्ट्रीम 2 का सदुपयोग कर सकते हैं। एनआईओएस की ओर से अक्टूबर नवम्बर माह में परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसका परिणाम दिसम्बर माह में घोषित हो जाता है। मूल बोर्ड के जिन दो विषयों में छात्र पास हैं उनके अंक यथावत जोड़ दिए जाते हैं। यानि छात्र को केवल तीन विषयों की परीक्षा देनी होगी। प्रवेश 30 जून तक ऑनलाइन ले सकते हैं। जिले के अध्ययन केंद्रों में ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। क्षेत्रीय निदेशक इसके तंवर ने बताया कि एनआईओएस भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन शिक्षा बोर्ड है। इसकी मान्यता सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, उतराखंड बोर्ड के समकक्ष है। छात्र एनआईओएस से बारहवीं पास करने के बाद एआईपीएमटी,जेईई की परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए www.nios.ac.in पर जा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें