Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनNGT Delhi Gurugram Struggle Committee demands relocation of Tranching Plant

शीशमबाड़ा ट्रंचिंग प्लांट को लेकर समिति ने एनजीटी में समक्ष रखा पक्ष

गुरुवार को पछवादून संघर्ष समिति ने एनजीटी दिल्ली में अपना पक्ष रखा है, प्लांट को रद करने और दोबारा निरीक्षण करवाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इससे क्षेत्र का ईको सिस्टम खराब हो रहा है और कूड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 8 Aug 2024 11:36 AM
share Share

शीशमबाड़ा ट्रंचिंग प्लांट को लेकर गुरुवार को पछवादून संघर्ष समिति ने एनजीटी दिल्ली में अपना पक्ष रखा है। समिति ने प्लांट को लेकर पूर्व तैयार की गई रिपोर्ट पर आपत्ति जताकर इसे रद करने की मांग की है और दूसरी कमेटी से निरीक्षण करवाने की मांग की है। समिति ट्रंचिंग प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग कर रही है। समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि इससे क्षेत्र का ईको सिस्टम खराब हो रहा है और कूड़े की बदबू से लोगों का जीना दूभर हो रखा है। समिति ने इस मामले में एनजीटी में भी शिकायत की थी। एनजीटी के आदेश पर पूर्व में कमेटी ने प्लांट का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की थी। गुरुवार को इस मामले में एनजीटी में सुनवाई की उम्मीद थी। समिति के सचिव राजेंद्र गंगसारी ने एनजीटी के समक्ष कमेटी की रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है। कहा कि इस रिपोर्ट में संयुक्त संघर्ष समिति के लोगों का पक्ष नहीं रखा गया है। उन्होंन रिपोर्ट को रद करने की मांग की है और दोबारा निरीक्षण करवाने की मांग की है। बताया कि एनजीटी ने उनके पक्ष को सुना है और दोबारा निरीक्षण करवाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें