दून रेलवे स्टेशन पर चार्ज कीजिए मोबाइल
दून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग की सुविधा शुरू हो गई है। प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर 13 चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए गए हैं, जिनमें एक समय में पांच मोबाइल फोन चार्ज किए जा सकते...

दून रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब मोबाइल चार्जिंग करने के परेशान नहीं होना होगा। यात्रियों की सहुलियत के लिए रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर 13 चार्जिंग प्वाइंट बनाए हैं। सभी पर चार्जिंग मशीनें भी लग चुकी हैं। एक मशीन पर एक साथ पांच मोबाइल फोन चार्ज हो सकते हैं। स्टेशन पर अब तक चार्जिंग सुविधा नहीं थी। इससे यात्रियों को परेशानी होती थी। कई बार यात्री ट्रेन चलने से कई घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचते हैं। जो मोबाइल को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट तलाशते हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक कंपनी से करार किया है। कंपनी ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर 13 चार्जिंग प्वाइंट बनाए हैं। सभी प्वाइंट पर मशीनें भी स्थापित हो चुकी हैं। वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि एक प्वाइंट पर एक बार में पांच फोन चार्ज हो सकते हैं। बताया कि यात्री इस सुविधा का भरपूर लाभ ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।