ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनआर्यन छात्र संगठन ने घोषित की नई कार्यकारणी

आर्यन छात्र संगठन ने घोषित की नई कार्यकारणी

आर्यन छात्र संगठन ने मंगलवार को प्रेस क्लब में नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारणी के गठन की जानकारी...

आर्यन छात्र संगठन ने घोषित की नई कार्यकारणी
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनTue, 06 Feb 2018 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

आर्यन छात्र संगठन ने मंगलवार को प्रेस क्लब में नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारणी के गठन की जानकारी दी।

मंगलवार को आयेजित प्रेस वार्ता में आर्यन छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश राणा ने बताया कि संगठन के कार्यक्षेत्र में विस्तार लाने के लिए नई कार्यकारणी का गठन किया गया है। नरेश ने कहा संगठन से नये छात्रों को जोड़ा जा रहा है ताकि छात्र भी राजनीति में हिस्सा लें व देश के योगदान में सहयोग करें। छात्र राजनीति के अलावा संगठन सामाजिक कार्यों में योगदान कर रहा है। संगठन ने आर्यन बुक बैंक, आर्यन ब्लड बैंक, आर्यन अनाज बैंक और अन्य कई योजनाओं के माध्यम से लोंगों से जुड़ने की कोशिस कर रहे हैं। आर्यन बुक बैंक के अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया जुलाई माह से अब तक 250 से जादा गरीब छात्रों को आर्यन बुक बैंक से पुस्तकें दी जा चुकी हैं। नवनिर्वाचित कार्याकरणी में संजय बिष्ट को प्रदेश संयोजक, प्रशांत जोशी को (गढ़वाल), ललित सत्वाल को (कुमांऊ) मंडल संयोजक बनाया गया वहीं लवीश राणा (श्रीनगर गढ़वाल), सतेंद्र कुंवर चमोली प्रदेश सचिव बनाये गये , अनिल तड़ियाल देहरादून मु्ख्य प्रदेश प्रवक्ता, रोबिन सिंह (पौड़ी), कुलदीप ढौंडियाल उत्तरकाशी प्रदेश प्रवक्ता बनाये गये, शक्ति सिंह बर्त्वाल देहरादून प्रदेश मीडिया प्रभारी, सूरज भट्ट देहरादून सोशल मीडिया प्रभारी, अरूण लूथरा को (देहरादून), महेंद्र राणा(देहरादून), देवेंद्र दत्त (टिहरी), प्रदीप कैंथुरा (ऋषिकेश), शैलेश बर्तवाल (देहरादून), सागर खत्री (पिथौरागड़) को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया वहीं सतिश मोहन पंत (देहरादून), ललित फर्तियाल (चंपावत), विकास पंत (पौड़ी), दीपक कंवाशी (देहरादून) को प्रदेश महासचिव बनाया गया , धनपाल नेगी (रूद्रप्रयाग), शेलेंद्र कांत (टिहरी), नीरज बिष्ट (पौड़ी), रेनू सेमवाल (देहरादून), विनोद जैतुवाल (बड़कोट), इशांत दुगल देहरादून को प्रदेश सचिव बनाया गया और रतना कंडारी रूद्रप्रयाग प्रदेश छात्रा प्रमुख बनाया गाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें