इमरजेंसी से जुड़ेगी नई गायनी विंग
दून अस्पताल में 575 बेड की नई गायनी इमरजेंसी बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है, जिससे मरीजों को भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह कार्य जून तक पूरा होगा। चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने निरीक्षण करते हुए धीमी...
दून अस्पताल में बन रही 575 बेड की नई गायनी इमरजेंसी बिल्डिंग से जुड़ेगी। इससे मरीजों और तीमारदारों को भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा जून तक इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉक्टर आशुतोष सयाना ने शनिवार को निरीक्षण कर निर्देश दिया। धीमी गति पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि पुरानी गायनी बिल्डिंग को जल्द तोड़कर बड़ा विशालकाय जेनरेटर वहां शिफ्ट करें और एक हिस्सा बनाकर जल्द दें। मानक के अनुसार कार्य हो। फायर सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया जाए। सीएसएसडी बिल्डिंग को भी जल्द पूरा कर इसमें विभाग संचालित करने को कहा। इस दौरान प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन, एमएस डॉक्टर अनुराग अग्रवाल, परियोजना प्रबंधक राकेश तिवारी, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, पीआरओ नवीन खंडूरी आदि रहे।
निदेशक अफसरों से जताई कड़ी नाराजगी
निदेशक ने आयुष्मान, ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी से जुड़े कई मामलों को लेकर प्राचार्य और एमएस से कड़ी नाराजगी जताई। बोले, लगातार कई शिकायतें मिल रही है। इन्हें सुधारा जाए, उन्होंने कार्रवाई को भी चेताया। प्राइवेट कमरों को जल्द खुलवाने को निर्देशित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।