Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsNational Seminar on Climate Change and Renewable Energy in Dehradun

जलवायु परितर्वन और नवीकरणीय ऊर्जा पर सेमिनार 11 को

यूथ फाउंडेशन और वाडिया इंस्टीट्यूट द्वारा 11 मार्च को दून में जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इस सेमिनार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 8 March 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
जलवायु परितर्वन और नवीकरणीय ऊर्जा पर सेमिनार 11 को

यूथ फाउंडेशन और वाडिया इंस्टीट्यूट की ओर से ‘जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय उर्जा पर दून में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। 11 मार्च को होने वाले इस सेमिनार में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। शनिवार को प्रेस क्लब में यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि सेमिनार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कहा कि इस सेमिनार की प्ररेणा उन्हें चिपको आंदोलन की वीरांगना गौरा देवी के जीवन संघर्ष से मिली है। उन्होंने कहा कि 50 साल पहले गौरा देवी और उनकी साथी ग्रामीण महिलाओं ने उत्तराखंड को बचाने के लिए बड़ा आंदोलन किया, जो समूची मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह समूचे विश्व में पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा सबसे बड़ी चुनौती के रूप में हम सबके सामने आ रहा है, उससे निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इस मौके पर फाउंडेशन के नवीन पिरशाल, कैप्टन तेजपाल सिंह, इंद्रपाल कोहली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें