जलवायु परितर्वन और नवीकरणीय ऊर्जा पर सेमिनार 11 को
यूथ फाउंडेशन और वाडिया इंस्टीट्यूट द्वारा 11 मार्च को दून में जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इस सेमिनार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे।...

यूथ फाउंडेशन और वाडिया इंस्टीट्यूट की ओर से ‘जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय उर्जा पर दून में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। 11 मार्च को होने वाले इस सेमिनार में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। शनिवार को प्रेस क्लब में यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि सेमिनार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कहा कि इस सेमिनार की प्ररेणा उन्हें चिपको आंदोलन की वीरांगना गौरा देवी के जीवन संघर्ष से मिली है। उन्होंने कहा कि 50 साल पहले गौरा देवी और उनकी साथी ग्रामीण महिलाओं ने उत्तराखंड को बचाने के लिए बड़ा आंदोलन किया, जो समूची मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह समूचे विश्व में पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा सबसे बड़ी चुनौती के रूप में हम सबके सामने आ रहा है, उससे निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इस मौके पर फाउंडेशन के नवीन पिरशाल, कैप्टन तेजपाल सिंह, इंद्रपाल कोहली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।