Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsNational Nutrition Campaign Awareness Program Focuses on Child Health and Maternal Nutrition in Pauri

राष्ट्रीय पोषण अभियान में बच्चों को संतुलित व पौष्टिक आहार देने के लिए किया प्रेरित

पौड़ी के खोलाचोरी क्षेत्र में आठवें राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गर्भवती और धात्री महिलाओं की काउंसलिंग की गई। मोटे अनाज, दाल-फल और सब्जियों से रंगोली...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 12 Oct 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय पोषण अभियान में बच्चों को संतुलित व पौष्टिक आहार देने के लिए किया प्रेरित

पौड़ी। बाल विकास परियोजना विकासखंड कोट के खोलाचोरी क्षेत्र में आठवें राष्ट्रीय पोषण अभियान के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम में शिशु व नन्हें बच्चों के आहार के संबंध में गर्भवती, धात्री महिलाओं की काउंसलिंग का आयोजन किया गया l इस अवसर पर पोषण माह की मुख्य थीम स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार पर जोर देते हुए स्थानीय मोटे अनाज, दाल-फल, सब्जी द्वारा रंगोली बनाकर व स्थानीय अनाज से पकवान बनाकर उनकी प्रदर्शनी द्वारा गर्भवती, धात्री माताओं, अभिभावकों को शिशु व छोटे बच्चों के स्वास्थ्य विकास, जीवन रक्षा के लिए पोषण संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया। स्तनपान को बढ़ावा, उचित पोषण आहार के लिए प्रेरित कर जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कोट गणेश कोली ने बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को संतुलित, पौष्टिक आहार देने के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।