National Diploma in Officiating by Judo Federation of India Major Event in Uttarakhand नेशनल डिप्लोमा इन ऑफिशिएटिंग में जुडो की बारीकियां बताई, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsNational Diploma in Officiating by Judo Federation of India Major Event in Uttarakhand

नेशनल डिप्लोमा इन ऑफिशिएटिंग में जुडो की बारीकियां बताई

जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मसूरी रोड स्थित पेस्टल बीड स्कूल में नेशनल डिप्लोमा इन ऑफिशिएटिंग का आयोजन किया गया। 29 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। 30 मार्च तक प्रशिक्षण शिविर चलेगा, और शुक्रवार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 27 March 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
नेशनल डिप्लोमा इन ऑफिशिएटिंग में जुडो की बारीकियां बताई

जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (जेएफआई) की ओर से आयोजित नेशनल डिप्लोमा इन ऑफिशिएटिंग के दौरान लिखित परीक्षा और सेमीनार हुआ। गुरुवार को मसूरी रोड स्थित पेस्टल बीड स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न प्रदेशों के 29 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इसके अलावा देश भर के जूडे के तकनीकी अधिकारी शामिल हुए। जूडो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 30 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा शुक्रवार से जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप का भी शुभारंभ हो जाएगा।

इसमें 700 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार जूडो की इतनी बड़ी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। भारतीय जूडो महासंघ के शैलेश तिलक, इंटरनेशनल रेफरी आवनीष भट्ट और जेआर राकेश के निर्देशन में परीक्षा आयोजित की गई। मौके पर भारतीय जूडो महासंघ के असिस्टेंट सेकेट्री सीएस राजन, सिदेश कुमार, देवेश राऊत, अजीता संदीप, सुदर्शन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।