मसूरी में 15 से 20 दिसंबर तक शटल सेवा का ट्रायल चलेगा
मसूरी में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए किंक्रेग से गज्जी बैंड तक सेटेलाइट पार्किंग तैयार की गई है। 15 से 20 दिसंबर तक शटल सेवा का ट्रायल होगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि यह व्यवस्था पर्यटकों के...

मसूरी में ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए किंक्रेग से गज्जी बैंड तक सेटेलाइट पार्किंग तैयार कर ली गई है। साथ ही 15 से 20 दिसंबर तक मसूरी में शटर सेवा का ट्रायल किया जाएगा। इससे मसूरी में जाम से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मंगलवार को इसे लेकर कलेक्ट्रेट में संबंधित विभागों के साथ बैठक की। पिछले महीने जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने मसूरी की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया था। जिसके बाद यहां पार्किंग से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मसूरी मॉल रोड पर अंतिम छोर तक पर्यटक पहुंच पाएं, इसके लिए गोल्फ कार्ट संचालित किए जाएंगे। 15 दिसंबर तक हाथीपांव और किंगक्रेग सेटेलाईट पार्किंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। यहां शौचालय, कैंटीन के साथ ही साइनेज और टिकट बेरियर की व्यवस्था बनाई जा रही है। शटल सेवा में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, इससे पर्यटकों के साथ ही ऑपरेटर का सुविधा मिलेगी। शटल सेवा संचालन से सम्बंधित रूट के बोर्ड और नक्शे जगह-जगह लगाए जाएंगे। साथ ही लोक निर्माण विभाग को दुर्घटना संभावित स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एसएसपी अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी अनामिका, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश ठाकूर, आरटीओ सुनील शर्मा, अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिपाठी, एआरटीओ राजेन्द्र विराटिया, राजेन्द्र पाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।