ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनविधायक ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया

विधायक ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया

सड़कों पर गड्ढे, पानी और सीवर लाइन लीकेज की बार-बार मिल रही शिकायत से राजपुर रोड विधायक खजान दास खफा हैं। शनिवार को विधायक ने अधिकारियों के साथ...

विधायक ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSat, 18 Sep 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़कों पर गड्ढे, पानी और सीवर लाइन लीकेज की बार-बार मिल रही शिकायत से राजपुर रोड विधायक खजान दास खफा हैं। शनिवार को विधायक ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और जल्द समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

विधायक खजानदास ने बताया कि स्मार्ट सिटी, जल संस्थान और पीडब्ल्यूडी से जुड़ी शिकायतें निरंतर मिल रही हैं। स्मार्ट सिटी के लिए कई जगह सड़कें खोदी गईं। कई जगह सीवर और पानी लाइन लीकेज हो रही है। बलवीर रोड पर गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति चोटिल तक हो गया। विधायक ने अधिकारियों को चेताया कि इस तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जल्द सभी समस्याएं दूर करने को कहा है। इस मौके पर एडीएम शिवचरण बरनवाल, पीडब्ल्यूडी के ईई डीपी नौटियाल, जल संस्थान के ईई आशीष भट्ट, भाजपा महामंत्री करनपुर मंडल अजय तिवाड़ी, विनोद नेगी, अतुल शर्मा मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें