Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनMinister Ganesh Joshi Inaugurates Grading Sorting and Packaging Unit in Dehradun

मंत्री ने वीरांगना कलस्टर की यूनिट का शुभारंभ किया

फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने गजियावाला

मंत्री ने वीरांगना कलस्टर की यूनिट का शुभारंभ किया
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 3 Sep 2024 01:57 PM
हमें फॉलो करें

फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने गजियावाला में रीप परियोजना एवं एनआरएलएम की ओर से वीरांगना कलस्टर के ग्रेडिंग, सोर्टिंग एवं पैंकेजिग यूनिट का शुभारंभ किया। उन्होंने वीरांगना कलस्टर लेवल फेडरेशन स्वायत्त सहकारिता की पहली वार्षिक आम सभा में भी संबोधित किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि महिलाएं स्वालंबी बनने के साथ साथ आत्मनिर्भर बनकर अपनी आजीविका का सृजन कर रही है। मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के सभी 95 विकासखण्डों में चरणबद्ध तरीके योजना को संचालित किया जा रहा है। राज्य में 67136 स्वयं सहायता समूह में पांच 5 लाख समूह सदस्यों का जुडाव, 7037 ग्राम संगठन और 471 कलस्टर स्तरीय संगठन का गठन, 15249 सदस्यों को सीआरपी के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। चारधाम यात्रा मार्गो पर समूहों के उत्पादों के विपणन के लिए 110 अस्थायी आउटलेटों की स्थापना की गयी। इस दौरान एनआरएलएम के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप पांडे, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अभिलाषा भट्ट, रीप बिजनेस प्रमोटर एवं पूर्व प्रधान नीतू जुयाल, वीरांगना क्लस्टर की अध्यक्ष रंजनी पंवार, कोषाध्यक्ष मेघा सिंह, सचिव विमला देवी, ग्राम प्रधान लीला शर्मा, किरन, ग्राम प्रधान सोहन पुंडीर, बीडीसी कनिका रावत, मीनाक्षी थापली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें