ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनजून माह से प्रवासियों को मिलेगा सरकारी राशन

जून माह से प्रवासियों को मिलेगा सरकारी राशन

घर वापस लौटे प्रवासियों को सरकारी राशन दिलवाने की कसरत शुरू हो गई है। जून महीने से इन लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन...

जून माह से प्रवासियों को मिलेगा सरकारी राशन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देहरादूनTue, 26 May 2020 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

घर वापस लौटे प्रवासियों को सरकारी राशन दिलवाने की कसरत शुरू हो गई है। जून महीने से इन लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन मिलेगा। इसके लिए जिला पूर्ति विभाग एक हफ्ते में ऐसे लोगों की सूची तैयार करेगा। सरकार ने घर लौटे प्रवासियों को सरकारी राशन दिलाने का ऐलान किया है। सरकार के आदेश पर जिले में अमल भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए जिले के ब्लॉक,नगर पालिकाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रवासियों की सूची तैयार करें। जिसे एक हफ्ते में जिला पूर्ति विभाग के पास देना होगा। डीएसओ जसवन्त सिंह कंडारी ने बताया प्रवासियों को बिना राशन कार्ड के राशन दिया जायेगा। राशन गोदाम को पत्र जारी किया गया है। बताया राशन डीलरों को भी आदेश दिये गये हैं । वह राशन उठाने के लिये तैयार रहे। किसी भी प्रवासियों को राशन से वंचित न किया जाये। इसके अलावा जून माह में वितरण होने वाले राशन में पहली प्राथमिकता दी जाये। उसके बाद राशन कार्ड बनाये जायेंगे। प्रवासियों के कार्ड बनाने के शर्त सरल होंगी । डीलरों को आदेश दिये गये हैं। अपने इलाके में सर्वे कर लिस्ट तैयार किया जाये। बुजुर्ग और दिव्यांग को पहली प्राथमिकता दी जाय।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े