ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनदून में स्थापित होगी मास्टर मित्रसेन की प्रतिमा, लोर्कापण समारोह 29 दिसंबर को

दून में स्थापित होगी मास्टर मित्रसेन की प्रतिमा, लोर्कापण समारोह 29 दिसंबर को

देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा ने पत्रकारों से प्रेस क्लब में वार्ता की। जगत बहादुर राना ने बताया कि 29 दिसंबर 2021 को महान गीतकार, संगीतकार, साहित्यकार एवं समाजसेवी...

दून में स्थापित होगी मास्टर मित्रसेन की प्रतिमा, लोर्कापण समारोह 29 दिसंबर को
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देहरादूनMon, 27 Dec 2021 03:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

देहरादून। गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष पदम सिंह थापा ने पत्रकारों से प्रेस क्लब में वार्ता की। जगत बहादुर राना ने बताया कि 29 दिसंबर 2021 को महान गीतकार, संगीतकार, साहित्यकार एवं समाजसेवी मास्टर मित्रसेन थापा की गोर्खाली सुधार सभा प्रांगण में स्थापित मूर्ति का अनावरण किया जायेगा। उनकी 127वीं जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा |

मास्टर मित्रसेन साहित्य संगीत सभा, भागसू धर्मशाला हिमाचल प्रदेश की अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी मातृशक्‍ति साधना नेपाली ने अपने स्वर्गीय पति मेजर संसार सिंह नेपालीजी की स्मृति में समर्पित कर गोर्खाली सुधार सभा के प्रांगण में स्थापित की जा रही है। वे स्वयं सपरिवार इस आयोजन हेतु देहरादून आई हैं। इस आयोजन से पूर्व दिनांक 28 दिसम्बर 2021 को प्रात: 10:00 बजे मानेकशा सभागार गोर्खाली सुधारसभा में मास्टर मित्रसेन साहित्य पर आधारित संवाद गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि मूर्ति अनावरण के पश्चात उनके 127वें जन्म जयंती समारोह का भव्य आयोजन होगा। इस आयोजन में उनकी स्वरचित गीतों की प्रतुतियां भी होंगी। भागसू धर्मशाला हिमाचल प्रदेश से आये हुए कलाकार अपनी सांस्‍कृतिक लोकनृत्यनाटिकाओं द्‍वारा एवं देहरादून उत्तराखण्ड के कलाकार गढ़वाली, कुमाउनी एवं गोर्खाली लोकनृत्यों की प्रस्तुतिओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। प्रेस वार्ता में कर्नल डीएस खड़का, मेजर वाईबी थापा मगर, इंजीनियर मेग बहादुर थापा, प्रभा शाह रवि गोवर्धन राना मगर, कमला थापा, पुष्पा क्षेत्री, नीरा थापा, पूजा सुब्बा, संगीता भंडारी, अनिल लिम्बू, राजेंद्र शाह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें