Maharana Pratap Sports College Raipur Selects 57 Students for 2025-26 स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा छह में 57 छात्र चयनित, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMaharana Pratap Sports College Raipur Selects 57 Students for 2025-26

स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा छह में 57 छात्र चयनित

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर ने 2025-26 के लिए कक्षा छह में 57 छात्रों का चयन किया है। प्रवेश प्रक्रिया 07 से 10 जुलाई तक होगी। एथलेटिक्स, हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, बॉक्सिंग, जूडो और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 21 June 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा छह में 57 छात्र चयनित

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में 2025-26 के लिए कक्षा छह में 57 छात्रों का चयन किया गया है। कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूची जारी कर दी है। कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं ने बताया कि हाल ही में कॉलेज प्रशासन की ओर से चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी। ट्रायल और अन्य परीक्षाओं के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि 07 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी। ममगाईं ने बताया कि एथलेटिक्स, हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल में 10-10, जबकि वालीबॉल में 05, बॉक्सिंग, जूडो और बैडमिंटन में 04-04 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न जिलों के छात्रों ने अंतिम सूची में जगह बनाई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कॉलेज प्रशासन की ओर से खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में कान्ट्रेक्ट के आधार पर विभिन्न पदों की भर्ती की जानी है। अभ्यर्थी 05 जुलाई तक कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।