ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादून12 सितंबर को ऑनलाइन लगेगी लोक अदालत

12 सितंबर को ऑनलाइन लगेगी लोक अदालत

- जिले के सभी न्यायालयों में सुझल-समझौते के तहत होगा समाधान। शमनीय, मोटर दुर्घटना, परिवार, चेक बाउंट जैसे वाद शामिल...

12 सितंबर को ऑनलाइन लगेगी लोक अदालत
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनTue, 25 Aug 2020 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में शमनीय, मोटर दुर्घटना, परिवार, चेक बाउंस, वैवाहिक, प्री लीटिगेशन जैसे वादों के समाधान के लिए 12 सितंबर को लोक आदालत लगेगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाह ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत लोक अदालत जिले के सभी न्यायालयों में लगेगी।

दून के साथ ही विकासनगर, ऋषिकेश और डोईवाला के न्यायालयों में भी वाद सुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि जो लोग अपने वाद का लोक अदालत के जरिए समाधान कराना चाहते हैं वह अपने अधिवक्ता के जरिए न्यायालय के ड्राप बॉक्स में वाद को लेकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगामी चार सितंबर तक वादों को ई-लोक अदालत के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। सूची के हिसाब से 12 सितंबर को इनकी सुनवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें