ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनसिम वेरिफिकेशन का मैसेज भेजकर लगाया एक लाख का चूना

सिम वेरिफिकेशन का मैसेज भेजकर लगाया एक लाख का चूना

देहरादून। सिम वेरिफिकेशन का मैसेज भेजकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को 1.08 लाख...

सिम वेरिफिकेशन का मैसेज भेजकर लगाया एक लाख का चूना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देहरादूनMon, 14 Mar 2022 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

देहरादून। सिम वेरिफिकेशन का मैसेज भेजकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को 1.08 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने बीएसएनएल कर्मचारी बनकर उसके साथ धोखाधड़ी की। रायपुर इंस्पेक्टर अमरजीत रावत ने बताया कि प्रकरण को लेकर गोविंद प्रकाश गुप्ता निवासी शिवलोक कॉलोनी ने तहरीर दी। कहा कि उनके मोबाइल पर तीन मार्च को सिम वेरिफिकेशन का मैसेज आया। जिसमें लिखा का था कि जल्द वेरिफिकेशन नहीं कराया तो उनका फोन बंद हो जाएगा। उसमें संपर्क के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर पीड़ित ने संपर्क किया। आरोप है कि सामने से बोले व्यक्ति से बीएसएनएल कस्टमर केयर से जुड़ा बताकर ऑनलाइन वेरिफिकेशन को कहा। पीड़ित से इसके लिए दस रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा। मदद के लिए आरोपी ने ऐनी डेस्क एप डाउनलोड कराई। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल का एक्सेस लेकर उससे 1.08 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े