Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsJhilmil Lake Safari Opens for Tourists in Haridwar Forest Division

पर्यटको के लिए झिलमिल झील जंगल सफारी के गेट खुले पर्यटको के लिए झिलमिल झील जंगल सफारी के गेट खुले पर्यटको के लिए

संक्षेप: हरिद्वार वन प्रभाग के अंतर्गत झिलमिल झील आरक्षित में जंगल सफारी के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। 15 अक्टूबर से पर्यटक जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। बेहतर सुविधाओं के साथ, जैसे प्रशिक्षित नेचर...

Wed, 15 Oct 2025 01:18 PMNewswrap हिन्दुस्तान, देहरादून
share Share
Follow Us on
पर्यटको के लिए झिलमिल झील जंगल सफारी के गेट खुले पर्यटको के लिए झिलमिल झील जंगल सफारी के गेट खुले पर्यटको के लिए

लालढांग। हरिद्वार वन प्रभाग के अंतर्गत स्थित झिलमिल झील आरक्षित में बुद्धवार को जंगल सफारी के गेट पर्यटको के लिए खोल दिये गये। यूनिट प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह वन्य जीव और प्रकृति के प्रेमी 15 अक्टूबर से जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। जिसके लिए बुद्धवार को विधिवत 22 किमी का ट्रैक की मरम्मत के साथ साथ कैंटिन सुविधा, प्रशिक्षित नेचर गाइड, पेयजल, यात्री विश्राम स्थल, आदि की बेहतर सुविधाएं पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। कहा की वन्य जीव और प्रकृति के प्रेमियों को अच्छी सुविधाएं और सुरक्षा के बीच जंगल सफारी का लुप्त ले सकेंगे जिसका प्रयास् रहेगा।

इस अवसर पर इकों विकास समिति के अध्यक्ष एच पी सिंह ने कहा झिलमिल झील जंगल सफारी वन विभाग के अथक प्रयास से पर्यटको की पसंदीदा बनती जा रही है। देश विदेश के पर्यटको की संख्या में इजाफा हुआ है। झिलमिलझील जंगल सफारी को जन जन तक पहुंचाने के लिए अभी और काम करना होगा ताकि हरिद्वार वन प्रभाग का ये छोटा सा रमणक पर्यटक स्थल विश्व के नक्से में अपनी पहचान बना सके। इस मौके पर वन दरोगा धर्मपाल रावत, प्रभारी रेस्क्यू सेंटर चिड़ियापुर नेत्र सिंह, वन दरोगा शुर सिंह रावत, वन आरक्षी विनोद सैनी, हिमाशु, अब्दुल कादिर, नेचर गाइड अरुण सैनी, रत्न सिंह सहित भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।