ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनउत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

झलक ऐरा संस्था ने रविवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में शिक्षा, समाज, विज्ञान, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मसूरी विधायक गणेश...

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 14 Oct 2019 12:25 PM
ऐप पर पढ़ें

झलक ऐरा संस्था ने रविवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में शिक्षा, समाज, विज्ञान, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मसूरी विधायक गणेश जोशी ने की। मुख्य अतिथि उत्तराखंड हायर एजुकेशन अपग्रेडेशन कमेटी की उपाध्यक्ष दीप्ति रावत भारद्वाज रहीं।  मुख्य अतिथि ने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। इस दौरान विशेष अतिथि के तौर पर राजपुर रोड विधायक खजानदास, डीएवी इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डा. रश्मि त्यागी रावत, गायिका डा. सोनिया आनंद रावत, समाज सेवी अनु अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

इन लोगों को मिला सम्मान
रेडिया देहरादून की सीईओ साधना जयराज, त्रिकोण सोसायटी की अध्यक्ष नेहा शर्मा, दून एनिमल वेलफेयर की मिली कौर, नवचेतना क्लब की ममता अग्रवाल बंसल, समर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू बाहरी, नेशनल ह्यूमन राइट्स की उपाध्यक्ष रमन प्रीत, समाज सेवी पंखुड़ी शर्मा जोशी, मानव अधिकार एंव सामाजिक न्याय संगठन की राज्य अध्यक्ष मधु जैन और सर्व महिला शक्ति समिति टीम की शिवानी कौशिक गुप्ता शामिल रहीं। शिक्षा के क्षेत्र में गगन जाते मान, राधा बजाज, डा. पुनीत बसूर, श्रद्धा राणा, वृंदा बंसल, संध्या गौतम के अलावा डा. सुमिता प्रभाकर, डा जसलीन कालरा शर्मा, अनामिका जिंदल, शबनम अजमत, प्रियमवदा अय्यर, कमलप्रीत कौर, मीनाक्षी हवेलिया, मनीत सूरी, रुचि अग्रवाल, आचार्य वर्षा माटा, किरन भट्ट, प्रीति नागलिया, स्मृति सरीन हरी, ऋचा कर्णवाल, मुकुल शर्मा, अमन वोहरा को सम्मानित किया गया। इस दौरान महिला पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें