नशे और सोशल मीडिया की लत से युवाओं को बचाएं : कासमी
जमीयत उलेमा हिंद ने अधोईवाला मस्जिद फिरदौस में एक जलसा आयोजित किया। मौलाना मुफ्ती मुजम्मिल बदायूंनी ने समाज सुधार और नबी के जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने नशे की लत और सोशल मीडिया के दुरुपयोग...
जमीयत उलेमा हिंद की ओर से अधोईवाला मस्जिद फिरदौस में एक जलसा शनिवार देर रात आयोजित किया गया। समाज सुधार और सीरतुन्नबी के विषय पर आयोजित इस जलसे में मुख्य अतिथि देवबंद से मौलाना मुफ्ती मुजम्मिल बदायूंनी ने शिरकत की और उन्होंने नबी के रास्ते पर चलकर अच्छे कार्यों को करने और जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वाहन किया। नबी के जीवन को आत्मसात करने और इंसानियत के रस्ते पर चलने की बात कही। अध्यक्षता मुफ्ती हुजैफा और संचालन मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी ने किया। जमीयत उलमा ए हिंद के जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी ने समाज में बढ़ती नशे की लत, सोशल मीडिया और मोबाइल के दुरुपयोग पर चिंता जाहिर की।
उन्होंने कहा कि यह दोनों ऐसी बुराइयां है जो समाज में तेजी से पनप रही है और इससे घर के घर बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपने बच्चों को इन दोनों बुराइयों से बचने के लिए पूरे प्रयास किए जाएं जमीयत उलेमा हिंद भी इसके लिए लगातार अभियान चला रहा है। इस दौरान शहर मुफ्ती सलीम अहमद कासमी, संयोजक मुफ्ती नदीम, मौलाना उमर, मौलाना शोएब, मौलाना रागिब, मुफ्ती अयाज, मौलाना अकबर, कारी अबूबकर, मुफ्ती जिया, मास्टर अब्दुल सत्तार आदि मौजूद रहे। मदरसा छात्रों ने परीक्षा में दिखाई प्रतिभा देहरादून। आजाद कॉलोनी स्थित मकतब सईदिया मस्जिद में करीब ढ़ाई सौ छात्रों की छमाही परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षक शहर मुफ्ती सलीम अहमद कासमी, मुफ्ती जिया, कारी फाइक, मौलाना मुतैय, मौलाना उमर, मौलाना शोएब ने विभिन्न विषयों की परीक्षा ली। इस दौरान नाजिम मुफ्ती अयाज जामई, जमीयत जिलाध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी, मौलाना रागिब मजाहिरी, मौलाना सोबान, मौलाना उवैस, हाफिज शाहनजर, हाफिज गुलफाम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




