ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनएसजीआरआर विवि में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन

एसजीआरआर विवि में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विवि में चल रही तीसरी इंटरनेशनल काफ्रेंस सोमवार को समापन हुआ। इसका आयोजन विवि के कृषि संकाय और एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से किया गया...

एसजीआरआर विवि में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का समापन
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनMon, 18 Oct 2021 07:54 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

देहरादून। श्री गुरु राम राय विवि में चल रही तीसरी इंटरनेशनल काफ्रेंस सोमवार को समापन हुआ। इसका आयोजन विवि के कृषि संकाय और एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से किया गया था। इसमें खाद्य व पर्यावरण सुरक्षा के साथ सतत विकास पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर डॉ सीपी सिंह ने अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस को संबोधित किया। वहीं विषय विशेषज्ञ और विश्व स्तरीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ डीआरसी बखेतिया, ओपीएस राणा के साथ ही मुख्य अतिथि यू कॉस्ट के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजेंद्र डोभाल को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यूएस रावत ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। कांफ्रेंस में लखनऊ, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय से आए विभिन्न शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर ऑफलाइन शोध पत्र प्रस्तुत किए।

वहीं वर्चुअल मोड पर विश्व के विभिन्न देशों जिसमें भारत-बांग्लादेश, इरान, मलेशिया, चीन और कोरटेवा एग्रीसाइंस के प्रतियोगी और वक्ताओं ने प्रतिभाग किया।अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में गेस्ट ऑफ ऑनर ओपीएस राणा को दिया गया। कॉन्फ्रेंस की रिपोर्ट डॉ जमील अख्तर ने प्रस्तुत की। इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ दीपक साहनी,डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ प्रियंका बनकोटी, डॉ हुमा, डॉ आरपी सिंह, डॉ मालविका कांडपाल, डॉ दीपक सोम, डॉ वाजिद हसन के साथ ही विश्व विद्यालय के शिक्षक और शोधार्थियों के साथ ही छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें