Indian Standards Bureau Discusses Industry Participation and Worker Safety at Dehradun Conclave नए मानक बनाने के लिए उद्योग सामने आएं : तिवारी, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsIndian Standards Bureau Discusses Industry Participation and Worker Safety at Dehradun Conclave

नए मानक बनाने के लिए उद्योग सामने आएं : तिवारी

भारतीय मानक ब्यूरो की देहरादून शाखा में मानकीकरण, उद्योगों की भागीदारी और कार्यस्थल पर श्रमिकों की सुरक्षा पर चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 27 Dec 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on
नए मानक बनाने के लिए उद्योग सामने आएं : तिवारी

भारतीय मानक ब्यूरो की देहरादून शाखा के स्टैंडर्ड कॉन्क्लेव में मानकों में उद्योगों की भागीदारी, मानकीकरण के भविष्य, कार्यस्थल पर श्रमिकों की सुरक्षा आदि पर चर्चा हुई। शुक्रवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में कार्यक्रम हुआ। प्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इसके बाद देहरादून शाखा के प्रमुख सौरभ तिवारी ने कहा कि उद्योगों को नए मानक बनाने के लिए सामने आना चाहिए। देश में अभी 23 हजार से अधिक मानक तैयार किए गए हैं, जो दुनिया के कई देशों में बने मानकों की तुलना में काफी कम है। सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन यूनिट के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने कहा कि नियमों का पालन करना उद्योगों की जिम्मेदारी है। बीआइएस के संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी ने मानक मंथन शृंखला के अंतर्गत कार्यस्थल पर श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक अंजलि रावत नेगी, एमएसएमई के संयुक्त निदेशक चंचल बोहरा, सीपेट के पार्थ, बीआइएस के वैज्ञानिक श्याम कुमार, सौरभ चौरसिया, आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।