हनुमानचट्टी पर अवरुद्ध हाईवे को तत्काल खोलें:महाराज
देहरादून। लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को हनुमान चट्टी के...

देहरादून। लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को हनुमान चट्टी के पास घुडसिल में बदरीनाथ हाइवे चौड़ीकरण के दौरान चट्टान के एक हिस्से के हाइवे पर आ जाने से अवरुद्ध मार्ग को तुरंत खोलने के अफसरों को निर्देश दिए हैं।
महाराज ने बताया कि घुडसिल में सीमा सड़क संगठन सड़क चौड़ीकरण का काम कर रहा है। इस दौरान चट्टान का एक हिस्सा हाइवे पर गया और बदरीनाथ मार्ग अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने सचिव लोनिवि पंकज पांडेय और जिलाधिकारी चमोली को अवरुद्ध बद्रीनाथ मार्ग को तुरंत खोलने और हाइवे को बिना किसी विलंब के तत्काल खोल कर रसद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। महाराज ने कहा कि सीवेज उपचार के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जो मानक तय किए हैं उनका पालन भी किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।