ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनटोकन से हाउस टैक्स जमा होना शुरू,25 से बढ़ाकर 50 टोकन की व्यवस्था करेगा निगम

टोकन से हाउस टैक्स जमा होना शुरू,25 से बढ़ाकर 50 टोकन की व्यवस्था करेगा निगम

अनलॉक में देहरादून नगर निगम ने हाउस टैक्स जमा करने का काम शुरू कर दिया है। टाउन हॉल को हाउस टैक्स जमा करने का सेन्टर बनाया गया है। आने वाले समय में 25 टोकन से बढ़ाकर 50 टोकन देने की व्यवस्था बना दी...

टोकन से हाउस टैक्स जमा होना शुरू,25 से बढ़ाकर 50 टोकन की व्यवस्था करेगा निगम
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 08 Jun 2020 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अनलॉक में देहरादून नगर निगम ने हाउस टैक्स जमा करने का काम शुरू कर दिया है। टाउन हॉल को हाउस टैक्स जमा करने का सेन्टर बनाया गया है। आने वाले समय में 25 टोकन से बढ़ाकर 50 टोकन देने की व्यवस्था बना दी जाएगी। 

नगर निगम ने कोरोना के चलते बीते 15 मार्च को हाउस टैक्स निगम में आकर जमा करने की व्यवस्था बंद कर दी थी। तब से हाउस टैक्स अनुभाग बंद पड़ा था। लॉकडाउन खुलने के चलते सवा पोने टीम महीने बाद जाकर हाउस टैक्स जमा करने का काम शुरू हुआ है।

टाउन हॉल में सोशल डिस्टेंस के साथ हाउस टैक्स जमा किया जा रहा है। एक काउंटर एंट्री करने का है। जबकि एक काउंटर पैसे जमा करने को बना है। पुरी सुरक्षा के साथ कर्मचारी काउंटर में बैठे हैं। एक दिन में 25 लोगों को टोकन देकर उनका टैक्स जमा किया जा रहा है।

सोमवार को 25 ओर लोगों को टोकन दिए। उनका टैक्स मंगलवार को जमा किया जाएगा। इसी तरह से व्यवस्था बनी रहेगी। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि टाउन हॉल में नीचे 200 सीट है।

इसलिये सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से हो रही है। इतनी सीट को देखते हुए दो दिन बाद रोज 50 टोकन जारी किए जाएंगे। गर्मी के चलते टाउन हॉल में बैठकर टैक्स जमा करने से भी लोगों के लिए राहत है।

बीते वित्तीय वर्ष में जिनका टैक्स जमा नहीं हुआ था। उन्हें 20 फीसदी की छूट 15 जुलाई तक मिलेगी। बाकी जी इस वित्तीय वर्ष का टैक्स जमा करेंगे। उन्हें तो 20 फीसदी की छूट मिलनी ही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें