ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनसवारी कम होने के चलते घर वापसी को घन्टों तक करना पड़ा इंतजार

सवारी कम होने के चलते घर वापसी को घन्टों तक करना पड़ा इंतजार

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से हालांकि और दिनों की अपेक्षा घर वापसी करने वालों की बहुत कम भीड़ रही। लेकिन बसों में सवारी कम पड़ने के चलते लोगों को घन्टों तक इंतजार करना पड़ा। इधर कुछ लोग ऐसे भी थे...

सवारी कम होने के चलते घर वापसी को घन्टों तक करना पड़ा इंतजार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देहरादूनTue, 26 May 2020 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से हालांकि और दिनों की अपेक्षा घर वापसी करने वालों की बहुत कम भीड़ रही। लेकिन बसों में सवारी कम पड़ने के चलते लोगों को घन्टों तक इंतजार करना पड़ा। इधर कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने थक हारकर जेब से पैसे खर्च कर गाड़ी बुक करवाकर घर वापसी की। कोटद्वार निवासी सर्वेश्वर प्रसाद सुबह सात बजे से स्पोर्ट्स कॉलेज में अपनी माता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे थे। लेकिन उन्हें दोपहर दो बजे स्टाफ कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से जवाब दिया कि जब तक पर्याप्त सवारी नहीं मिल जाती तब तक इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन धूप में बैठे बैठे उनका सब्र जवाब दे गया। आखिरकार उन्होंने अपने ही इलाके के दो अन्य लोगों को गाड़ी बुक करने के लिए मनाया और चार हजार रुपये में गाड़ी बुक कर कोटद्वार के लिए रवाना हुए। सभी ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि यदि वाहन का इंतजाम नहीं करना था तो सुबह से उन्हें बेवजह बैठाकर क्यों रखा गया। उधर बाहर से आये अन्य लोगों को बस के माध्यम से मेडिकल चेक अप के बाद देहरादून, विकासनगर समेत अन्य इलाकों को भेजा गया। जबकि पहाड़ जाने वाले लोगों को सवारी कम होने की वजह से काफी इंतजार करना पड़ रहा है। यहां रुके लोगों को भोजन पानी प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें